बैतूल में आबकारी को मिली बड़ी सफलता
अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल आबकारी ने करीब 50 हजार की अवैध शराब जप्त की …
बैतूल कलेक्टर बैतूल श्रीमान राकेश सिंह एवं एस पी सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री ए के माहोरे के नेतृत्व में आबकारी वृत शाहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम निशाना, मोखामाल,पलास पानी,कछार,बानाबेहड़ा,कोयलबुड्ढी, माली सिल्पटी,शाहपुर,भौरा गावों में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डे एवं अवैध मदिरा विक्रय केंद्र पर दबिश दी गई।जिसमें कुल 08 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अन्तर्गत दर्ज किए गए। उक्त प्रकरणों में 90 लीटर महुआ शराब, एवम् 750 कि ग्रा महुआ लाहन, विधिवत रूप से नष्ट किया गया। कुल जब्त मदिरा एवम् नष्ट किए महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 46500 ₹ है,। उक्त कार्यवाही में शाहपुर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुरेन्द्र देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री डी के भादे, श्री गोवर्धन पाठे , श्री राजेश व ट्टी एवम् समस्त आबकारी स्टाफ द्वारा की गई । कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।