पिपरिया में आबकारी को मिली बड़ी सफलता
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया में आबकारी और पुलिस के विशेष अभियान के तहत अम्बेडकर वार्ड कुचबंदिया मोहल्ला में भारी मात्रा में अवैध महुआ लाहन और हाथ भट्टी शराब जप्त ….
पिपरिया में अवैध मदिरा के विनिर्माण,संग्रह,विक्रय एवम् अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत , थाना स्टेशन रोड पिपरिया और आबकारी विभाग पिपरिया द्वारा जिला आबकारी अधिकारी होशंगाबाद और एसडीओपी पिपरिया के मार्गदर्शन में आंबेडकर वार्ड , कुचबंदिया मोहल्ला में औचक कार्रवाई आज सुबह लगभग 4 घंटे चली । आबकारी और पुलिस दल ने 13 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कायम कर 2750 किलोग्राम लाहन, 92 लीटर हाथभट्टी शराब एवम् शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई है । महुआ लाहन 125 कुप्पो , मटको में रखा हुआ था । कच्ची शराब के कुप्पे जमीन खोदकर निकाले गए ।
जब्त सामग्री अनुमानित कीमत लगभग 151200 रुपये आंकी गईं है 03 प्रकरणों में विवेचना प्रारम्भ है । कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय तिवारी,आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार , उपनिरीक्षक उम्मेद सिंग राजपूत , ASI हम्मीर सिंह,ASI सुखचंद्र निरापुरे, मुख्य आरक्षक सुंदर सिंह ,कैलाश अखण्डे, दिनेश धुर्वे,ललित ठाकुर,राजकुमार धाकड़,लोकेश शिल्पी, संजय शेरके,राधेश्याम चौधरी, गनेह साहू,महिला आरक्षक,अरुणा शामिल थे ।
छेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक है जब भी हमे मुखबिरों से सुचना मिलती है तो हमारी टीम कार्यवाही करती है । आज भी हमने भारी मात्रा में अवैध शराब में उपयुक्त होने वाले महुआ लाहन हाथ भट्टी को जपत किया है । नीलेश पवार आबकारी अधिकारी पिपरिया