आशीष रावत…. नर्मदापुरम राज्य सरकार हो या केंद्र परिवार नियोजन पर खास ध्यान देते हुए जनता को जागरूक करने में लाखों रुपया खर्च कर रही हैं । एड्स जेसे गंभीर यौन रोगों से बचाने के लिए कंडोम के इस्तेमाल पर जोर दे रही है । जिससे आम जनता जागरूक हो और परिवार नियोजन के साधनों के जरिए परिवार सीमित रख सके और स्वथ्य रह सके , स्वास्थ्य विभाग लाखों रुपया खर्च कर परिवार नियोजन और यौन संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए शासकीय अस्पतालों में आम जनता के लिए कंडोम बॉक्स लगाकर निशुल्क कंडोम बांट रहे है पर आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पिपरिया के शासकीय अस्पताल में एक्सपायरी डेट के कंडोम बॉक्स में मिल रहे है …..

नर्मदापुरम के पिपरिया स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों मन मर्जी का काम चल रहा है , स्वास्थ्य विभाग एक और लाखों रुपया खर्च कर परिवार नियोजन और यौन संबंधी बीमारियों से बचाव की बात कहता है वही पिपरिया सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है । पिपरिया के सिविल अस्पताल में एक बॉक्स लगा है जिसके जरिए आम जनता परिवार नियोजन के संसाधन कंडोम को निशुल्क ले सकता है पर जब इस कंडोम को आम जनता इस बॉक्स से निकलती है तो कंडोम की डेट एक्सपायरी है । इस लापरवाही को कई लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ माना जा रहा है जहां एक ओर इसका उपयोग कर आम जनता परिवार नियोजन करती है तो वही असुरक्षित यौन संबंधों से होने वाली बीमारियों जेसे ads को रोका जा सकता है । पर एक्सपायरी डेट के कंडोम से लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता नजर आ रहा है । इस मामले में सिविल अस्पताल के अधिकारियों से बात करनी चाही तो कोई भी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं । कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे ।