मामा भांजे की जोड़ी से लाखों के नकली नोट बरामद
दिनेश खेड़े खरगोन ब्यूरो – खरगोन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है करीब 30 लाख के नकली नोटों के साथ 6 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं , इनमे मामा भांजे की जोड़ी भी शामिल है …
खरगोन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । जिले के कप्तान शैलेन्द्र सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जिले के कबलवाड़ा में पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोट चलाने बाजार में घूम रहे हैं इस सुचना के आधार पर पुलिस की टीमों को सक्रिय किया गया । नकली नोट छपने वाले आरोपियों के पीछे पुलिस की टीमों को लगाया गया । पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपियों से 30 लाख 65 हजार के करीब के दो हजार और पांच सो नोट बरामद किये गए हैं । बकलवाड़ा टीआई वरुण तिवारी और उनकी टीम ने आरोपी जितेंद्र पिता रामप्रसाद भाटी निवासी आनंदीखेड़ा थाना नलखेड़ा जिला आगर-मालवा, संजय पिता चतरसिंह जोगी निवासी ललनी भीकनगांव, साहिल पिता पवन पंवार निवासी बोरगांव थाना पंधाना, नरेंद्र पिता अमरसिंह पंवार निवासी बमनाला, विजय उर्फ कान्हा पिता बदामसिंह निवासी टेमरनी गोगावां और जगदीश पिता रतनलाल तोमर निवासी तलावली थाना लसूडिय़ा इंदौर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 30 लाख 65 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए गए । नकली नोटों के मामले में खरगोन पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है ।