विवेक पाण्डेय भिंड ब्यूरो – भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में मेड़हिल फॉर्म्युलेशन दवा कंपनी पर खाद सुरक्षा टीम ने छापा मारकर 12 लाख रुपये के नकली सीरप बरामद की है….
भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कारवाही । मेड़हिल फॉर्म्युलेशन दवा कंपनी से लाखो रुपए के नकली सिरप जप्त किये गए हैं । बताया जा रहा है कि इस कंपनी को प्रदीप पाठक नाम का व्यक्ति संचालन करता था । यह बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए सीरप बनाया करता था । टीम ने इनकी सैम्पलिंग की है । इन सीरप पर 88 रुपये से लेकर 145 रुपये अंकित थे । जबकि पूछताक्ष में इसकी सप्लाई की कीमत 18 रुपए थी । कल देर रात खाद सुरक्षा अधिकारी ओम नारायण सिंह को गोपनीय सूचना मिली कि औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित मेडहिल फॉर्म्युलेशन दवा कंपनी में नकली दवा बनाने का काम चल रहा है । इस सूचना पर टीम ने मौके पर छापा मारा जहां बड़ी तादात में मेडिकल स्टोर पर बिकने बाली सीरप का जखीरा बरामद किया । मल्टी विटामिन, आयरन, डायजेस्टिव एंजाइम जैसे 6 प्रकार की नकली सीरप पाई गई । इनकी कीमत 12 लाख बताई जा रही है। इन दवाओं पर 88 रुपये से लेकर 145 रुपये अंकित थे । जब इनकी बाजार में सप्लाई की कीमत जानी तो अधिकारी हैरान रहे गए । क्योंकि इसकी सप्लाई की कीमत 18 रुपये बताई गई । इन दवाओं को हैदराबाद, बैंगलोर जैसे महानगरों में सप्लाई किया जाता था । बड़ी तादात में मेडिकल स्टोर पर बिकने बाली सीरप का जखीरा बरामद किया । अधिकारियों ने सीरप के सैम्पिल लेकर गोदाम को सील कर दिया है ।