अगर मालवा में किसानों ने यूरिया की कमी के चलते हाइवे जाम किया

Rajdhani24x7 News Desk mpcg – आगर मालवा में गुसाई किसानों ने हाइवे पर जाम लगा दिया , किसानों के आरोप है कि यूरिया की कालाबाजारी हो रही है …

आगर मालवा में किसानों को इन दिनों अपनी फसल के लिए यूरिया की जरूरत है । पर यूरिया की कालाबाजरी के चलते यूरिया किसानों को आसानी से नहीं मिल रहा है । नाराज किसानों ने आज नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया । किसानों के आरोप हैं कि यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है । एक घंटे तक किसान हाइवे को जाम कर बैठे रहे । वही किसानों के जाम से हाइवे पर दोनों तरफ जाम लग गया । काफी मशक्क्त के बाद पुलिस ने किसानों को समझाया और एम पी एग्रो के कर्मचारियों को बुलाकर समझाया और जैसे तैसे किसानों को यूरिया देने की व्यवस्था बनाई ।

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com  / 8989186324