बैतूल जंगलो में भीषण आग – वन्य प्राणियों को भी खतरा बढ़ा
अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल जिले के ताप्ती वन परिक्षेत्र में लगी भीषण आग , आग से जंगल का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित , वन्य जीवों और दुर्लभ वनस्पतियों को भी हो रहा नुकसान …
बैतूल के जंगलों में इस समय भीषण आग लगी है । बताया जा रहा है कि ताप्ती वन छेत्र परिक्षेत्र के जंगलों में आग तेजी से फेल रही है । आग की जानकारी वन विभाग को होने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे । वही छेत्र से लगे ग्रामीणों के अनुसार अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो वन्य प्राणियों को भी खतरा बढ़ सकता है । गर्मी के शुरू होते ही जंगलों में आग का सिलसिला शुरू होने से वन्य प्राणियों को खतरा बढ़ जाता है । वन विभाग को जल्द से जल्द इस आग पर काबू पाने के इन्ताज्म करने होंगे । जिससे वन्य प्राणियों को खतरा न हो और जंगल बचाये जा सके ।