नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कोरोना होने के मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाने वाले और प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम की जान को खतरा बताने वाले एक शख्स पर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा बताते हुए कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाने वाले डॉक्टर राजन सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई भोपाल क्राइम ब्रांच ने की है। हालांकि अभी डॉक्टर राजन सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । आरोपी राजन ने शिवराज सिंह चौहान के चिरायु अस्पताल में भर्ती किए जाने पर सवाल उठाते हुए वीडियो जारी किया था । आपको बता दें कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें भोपाल के कोविड-केयर सेंटर चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉ राजन सिंह नाम के इस शख्स ने ये भी आरोप लगाया कि शिवराज को कोरोना हुआ ये मेडिकल बुलेटिन जिस डॉक्टर ने जारी किया उसने उसमें रिपोर्ट नंबर तक नहीं लिखा जो इंडियन मेडिकल काउंसिल के नियमों का उल्लंघन है। इसी वीडियो में डॉ राजन सिंह नाम के इस शख्स ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा है. डॉ राजन खुद को एचसी/पीएचडी, मध्यप्रदेश कुपोषण निवारण समिति का पूर्व अध्यक्ष बताता है।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर राजन पर मुख्यमंत्री के खिलाफ मिथ्या तथ्य और भ्रामक जानकारी फैलाने का केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि राजन ने घर पर एक प्रेस कांफ्रेंस की थी । जिसमें उसने खुद को एचसी/पीएचडी मध्य प्रदेश कुपोषण निवारण समिति का पूर्व अध्यक्ष बताया था। क्राइम ब्रांच द्वारा डॉ राजन सिंह नामक व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/2020 धारा 500, 501, 505(2), 188 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।