नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो…..भोपाल में वल्लभ भवन के सामने स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम को आग लग गई सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग को खाली करा लिया गया कांग्रेस ने सतपुड़ा भवन में लगी आग के पीछे साजिश की आशंका जताई …..

राजधानी भोपाल में प्रशासनिक भवन मंत्रालय से लगे सतपुड़ा भवन में आज भीषण आग लग गयी। आग लगने से हड़कंप मच गया । ये आग इस भवन की तीसरी मंजिल लगी जो इतनी भीषण है कि उसका धुआं पूरी बिल्डिंग में भर गया । आनन-फानन में कर्मचारियों और अधिकारियों को बाहर निकाला गया । बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आदिम जाति कल्याण विभाग का दफ्तर है । उसके ऊपर से माले पर स्वास्थ्य और अन्य विभाग हैं ।

कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर पूरी तरीके से खाक हो गए
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को खासी मशक्कत करना पड़ी। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन जिस फ्लोर पर आग लगी है वहां पर बताया जा रहा है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे । कई वर्षों पुरानी फाइलें यहां पर रखी हुई थीं । जिस फ्लोर पर आग लगी उसी फ्लोर पर एक स्टोररूम भी था जिसमें पुरानी कई फाइलें रखी हुई थीं । जो आग की चपेट में आने के कारण जलकर खाक हो गई ।

सतपुड़ा भवन में बैठते हैं तीन आईएएस अफसर….
सतपुड़ा भवन, जहां आग लगी है, वहां तीन आईएएस अफसर बैठते हैं । थर्ड फ्लोर पर आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना के संचालक, 5th फ्लोर पर हेल्थ डायरेक्टर और 6वीं मंजिल पर हेल्थ कमिश्नर बैठते हैं ।

कांग्रेस ने सतपुड़ा भवन में लगी आग के पीछे साजिश की आशंका जताई….
पूर्व मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा- आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं।

 

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- किसी भी राज्य में चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड भवन में अगर आग लग जाए, तो समझो सरकार गई। गुनाह मिटा दिए गए। शिवराज जी और उनकी सरकार की चला चली की बेला है…।