प्रवीण दुबे खंण्डवा ब्यूरो – खंडवा ज‍िले में लव जिहाद का पहला मामला जिले के मूंदी इलाके में सामने आया है , जहां एक युवक एक तरफा प्यार में एक युवती पर जबरन धर्मांतरण का दबाव बना रहा था …..

खंडवा के मूंदी में युवती को धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिए परेशान कर रहे युवक के विरुद्ध पुलिस ने हाल ही में पारित धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है । जिले में लव जिहाद का यह पहला मामला दर्ज हुआ है । घटना मूंदी इलाके के पीपल कोटा गांव की है जहां सलमान नाम का युवक गांव की ही एक युवती से एक तरफा प्यार करता था । वह युवती पर शादी और जबरन धर्मांतरण का दबाव बना रहा था । जब युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी बेटी को उसके मामा के घर भेज दिया है इस पर युवक भी उसके रिश्तेदारों के यहां पहुंच गया था । युवती के परिजनों ने इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की । लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश के तहत यह मामला दर्ज किया है । थाना प्रभारी सिंगोरे द्वारा धारा 354 डी (महिला के प्रति अश्लील इशारे करना, अश्लील टिप्पणी और पीछा करना), 341 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना), 506 (जान से मारने की धमकी) भादवि, 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2021 (शादी और किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतरण का मामला) में प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है । जिले में इस तरह का यह पहला प्रकरण दर्ज हुआ है । महकमे के आनलाइन एफआइआर पोर्टल पर नए कानून की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं हो पाने से तकनीकी दिक्कत आ रही थी । इस संबंध में भोपाल मुख्यालय चर्चा करने पर समाधान हो गया ।