मप्र का पहला बाल हितेषी न्यायालय होशंगाबाद में
संजय दुबे – मप्र का पहला बाल हितेषी न्यायालय होशंगाबाद में हुआ शुरू , आज मप्र हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस ने किया ऑनलाइन शुभारंभ , होशंगाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया नवीन बिल्डिंग का लोकार्पण …
होशंगाबाद जब न्यायालय में कोई बच्चा अपनी गवाही देने आए तो अदालत में आने का कोई भय उसके चेहरे पर नज़र न आए। मसलन मप्र की शीर्ष न्यायालय भी चाहती है कि बच्चों की आमद न्यायालय परिसर में भयमुक्त हो। इसी संदेश को देते हुए आज मप्र हाईकोर्ट की पहल पर होशंगाबाद जिला न्यायालय परिसर में बाल हितेषी न्यायालय का ऑनलाइन शुभारंभ मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार मित्तल ने किया। इस पल के ऑनलाइन साक्षी बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अरुण कुमार मिश्रा, न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री ए एम खानविलकर, न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री हेमंत गुप्ता,मप्र हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री संजय यादव। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्रेश कुमार खरे ने बाल हितेषी न्यायालय की नवीन बिल्डिंग का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री खरे ने ‘सहारा समय’ से हुई खास बातचीत में बाल हितेषी न्यायालय की अवधारणा को स्पष्ट किया। जिला न्यायालय के तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे होशंगाबाद बाल हितेषी न्यायालय के पीठासीन अधिकारी होंगे। कार्यक्रम में जिला न्यायालय के न्यायाधीश एवं बाल हितेषी न्यायालय में पदस्थ स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।