उज्जैन में नकली नोटों के साथ पांच गिरफ्तार

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने राजस्थान और मप्र में नकली नोटों को चलाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है इनके पास से करीब 13 लाख के नकली नोट भी बरामद किये गए हैं …

उज्जैन पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है । 13 लाख के करीब के नकली नोटों के साथ पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बाजार में नकली नोटों को खपाने का इनका तरीका अलग होता था ।

उज्जैन पुलिस अधीक्छक अंजना तिवारी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मप्र के आलावा इनके द्वारा पड़ोसी राज्य राजस्थान में नकली नोटों को बाजार में चलाया गया है । मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है यह आरोपी पूर्व में राजस्थान के कई शहरों में नकली नोटों को बाजार में चला चुके हैं । हमेशा सेन का यह प्रयास रहा है कि नोटों की कलर कॉपी करके उस पर रंग लगा कर बाजार में चलाते हैं अभी तक यह कितनी नकली करेंसी बाजार में चला चुके हैं इस बारे में पूछताछ जारी है वहीं इनके साथ-साथ इस पूरी वारदात में कौन-कौन शामिल है उसका भी पता लगाया जा रहा है । 5 आरोपियों के पास से 1335000 के नकली नोट बरामद किए एसटीएफ पुलिस को यह सूचना थी कि यह आरोपी लाखों की नकली नगदी को बाजार में चलाने का प्रयास कर रहे हैं आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन कलर प्रिंटर सहित 13 लाख 35 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं ।

नकली नोटों को ऐसे चलाते थे बाजारों में –
उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता में नकली नोटों को खपाने वाले आरोपियों ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि कलर प्रिंटर से नकली नोटों की छपाई कर उन पर कलर लगाकर बाजार में चलाते थे । नोटों पर रंग लगा होने से इन्हे बाजार में बड़ी आसानी से चला देते थे ।