अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो…..बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं……
बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के केसिया गांव में शुक्रवार की देर रात इमलीढाना से बोन्दरी गांव जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की गंभीर चोट आने से मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। ट्रैक्टर ट्राली में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने के कारण हुआ। घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार कुछ लोग दब गए, औऱ कुछ सडक़ पर इधर-उधर उछलकर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस वाहन एवं 100 डायल मौके पर पहुंची। घायलों को 100 डायल एवं संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चिचोली पुलिस घटना की जांच कर रही है।
क्या थी पूरी घटना….
बोन्दरी गांव के डोमा उइके की बेटी सरोज की शादी दो दिन पहले इमली ढाना में हुई थी । गांव के लोग बेटी को ससुराल से विदा कराने के लिए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली से इमली ढाना गए थे । सरोज को जीप से गांव भिजवा दिया था, बाकी ट्रैक्टर ट्रॉली से लोग बोन्दरी गांव वापस जा रहे थे, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई । ट्रैक्टर ट्राली में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। उसमें पांच लोगों की गंभीर चोट आने से मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।