इंदौर की इंड्रस्टीज पर खाद्य विभाग का छापा

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – देवास नाका की एक इंड्रस्टीज पर आज खाद विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्यवाही की है …

इंदौर के देवास नाका स्थित एक इंड्रस्टीज पर खाद विभाग और क्राइम ब्रांच की टाइम ने सयुंक्त छापा मार कार्यवाही की है । बताया जा रहा है कि देवास नाका स्थित बाला इंड्रस्टीज में कत्था पेस्ट बनाया जाता था । शिकायत मिली थी कि कत्था पेस्ट की इस फैक्ट्री में बनने वाले पेस्ट में केमिकल मिलाया जाता है जिसके आधार पर आज टीम ने छापा मारा है । फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में देशी शारब की पेटियां और केमिकल बरामद की गई है ।

बालाजी इंड्रस्टीज में गंदे माहौल में खाने के कत्थे की पेकिंग होती थी । इस मामले में लसूड़िया पुलिस देशी शराब की पेटियां जप्त की हैं ।