ललित साहू सिवनी ब्यूरो….सिवनी जिले में दर्दनाक हादसा, खेत के तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत….

सिवनी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कुरई थाना अंतर्गत धोबीसर्रा गांव में रविवार शाम घर से कुछ दूर खेत में बने तालाब (डोबरी) में नहाने के दौरान चार मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई । उनके परिजन खेत पर काम करने गए थे। वापस लौटे तो बच्चे घर पर नहीं थे। इसके बाद उन्हें तलाशना शुरू किया। लोगों ने देखा कि बच्चों के कपड़े तालाब के पास हैं। ढूंढने पर लगभग रात करीब 8 बजे बच्चों के शव तालाब में मिले। हादसे में जान गंवाने वालों में ऋषभ पिता प्यारे लाल विश्वकर्मा (5), आरव पिता यशवंत तुमराम (6), ऋतिक पिता सुनील चक्रवर्ती (10),आयुष पिता सोनू बाम्हने (8) शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में गमगीन माहौल है।

घटना की जानकारी परिजनों से मिलने पर कुरई तहसीलदार इमरान मंसूरी, एसडीएम रेखा देशमुख, पटवारी अनिल धुर्वे सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे । मृतकों के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है ।