उपचुनाव का महासंग्राम – मतदान जरूर करें , मतदाताओं के स्वागत के लिए मतदान केंद्र हैं तैयार

rajdhani24x7 news desk mpcg – अनूपपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों में लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं , सभी केंद्रों को सेनिटाइज करने के साथ ही केंद्रों की फूलों से सजावट की गई है ….

विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में उप निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त मतदान केंद्रों को सेनिटाइज किया गया है। मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है । वहीं मतदान केंद्रों को भी लोकतंत्र के महापर्व को गरिमामय तरीके से मनाने के लिए सजावट की गई है । कहीं रंगोली, कहीं दीपोत्सव तो कहीं पुष्पसज्जा के माध्यम से मतदान केंद्रों को आकर्षक बनाया गया है ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह से सहभागिता सुनिश्चित करने और निर्भीक होकर प्रलोभनों से मुक्त होकर अनिवार्य रूप से स्वविवेक से मतदान करने की अपील की है ।

प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में 355 उम्मीदवार हैं. इनमें 333 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल हैं. 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. कांग्रेस-बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी ने सभी 28 स्थानों पर उम्मीदवार उतारे हैं. समाजवादी पार्टी के 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं अन्य राजनीतिक दलों के अलावा 179 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं ।

 

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com  / 8989186324