नरसिंगपुर में रेत ठेकेदार के सरकारी चेक पोस्ट
आलोक सिग नरसिंहपुर ब्यूरो – नरसिंहपुर जिले मे रेत ठेकेदार की दबंगता तो देखिये पुलिस माइनिंग विभाग द्वारा जिले भर में अपने चेकपोस्ट ही बना दिए , धनलक्ष्मी की मनमानी के सामने सभी नतमस्तक हैं …
नरसिंहपुर जिले की रेत समूह की खदानो के ठेकेदार धनलक्ष्मी कम्पनी द्वारा नियमो की अनदेखी कर बनाये जांच नाके आमजन के लिये परेशानी का सबब बने हुए है । धनलक्ष्मी कम्पनी की अड़ी बाजी के चलते शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है । नरसिहपुर जिले के गाडरवारा तहसील में धनलक्ष्मी की गुंडागर्दी बदस्तुर जारी है शहर के विभिन्न मार्गों पर पुलिस प्रशासन के बेरीगेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कराई जा रही जिससे वाहनों का जाम तो लग ही रहा है और शहर में दहसत का माहौल झेल रहा है । हैरत की बात तो ये हैं कि पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बना हुआ है । रेत की खदानों को वर्तमान में बारिश के दौरान बंद रखा जाता है एनजीटी को रोक के बाबजूद रेत के ठेकेदार के आदमीं जगह जगह चेक पोस्ट बनाकर रेत की चेकिंग क्र रहे हैं। जब राज्य सरकार से उत्खनन पर रोक लगी है फिर क्यों धनलक्छमी के कर्मचारी जिले के स्टेट हाइवे और दूसरे रास्तों पर चेकिंग कर रहे हैं। अब इस मामले में कांग्रेस भी खुलकर सामने आ गई है। युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्छ आयुष अग्रवाल ने गैरकानूनी रूप से स्टेट हाइवे पर बनाई धनलक्छमी ग्रुप की चेक पोस्टों और थाने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले हैं। युवा कांग्रेस अध्यक्छ आयुष अग्रवाल ने जिले के कलेक्टर से अनुरोध किया है कि रेत ठेकेदार की गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए ।