आशीष रावत….नर्मदापुरम जिले में हुई बेमौसम बारिश से कई उपार्जन केंद्रों पर सरकारी गेहूं और चना भीग गया सरकार को करोड़ों की चपत….
नर्मदापुरम जिले में दो दिन मौसम के बिगड़े मिजाज का असर अब देखने को मिलने लगा है । खुले आसमान में प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद कर रही है । बेमोसाम बारिश के चलते हजारों मेट्रिक टन गेहूं परिवहन न होने के चलते बारिश में भीग गया । बारिश से बचाव के कोई इतजाम खरीद केंद्रों में देखने को नही मिलते । बारिश से कई खरीदी केंद्रों में गेहूं भीग चुका है जिसका खामियाजा शासकीय खजाने पर होगा । खरीदी केंद्रो की लापरवाही के चलते किसानों के खून-पसीने की कमाई तो बर्बाद हुई ही साथ ही सरकार को करोड़ों का नुकसान होना तय है ।
कुछ केंद्र के वीडियो भी सामने आएं। जिले में कितना नुकसान हुआ। इसका आंकलन अभी हो नहीं पाया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देंश दिए कि बारिश के कारण उपार्जन केंद्रों पर खरीदी गई उपज के नुकसान हुआ है या नहीं। इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाकर भेजे।