- [rev_slider alias=”home-adv”]नीलेंद्र मिश्रा स्टेट ब्यूरो – बड़वानी के बलवाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष की हत्या , मनोज ठाकरे की कुचलकर हत्या , खेत मे मिली लाश , चेहरे और कान के पीछे मिले चोट के निशान , पूर्व पशुपालन मंत्री अंतर सिंह का करीबी मृतक , सुबह 5 बजे निकले थे घूमने , वरला थाना क्षेत्र की घटना …
मध्य प्रदेश में एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं , हत्या जैसे संगीन अपराध अब प्रदेश में सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर आम जनता सवाल उठाने लगी है। कमलनाथ के मुख्य मंत्री बनते ही प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होने के बाद जनता को उम्मीद थी कि अब प्रदेश में शांति सुशासन कायम होगा । एक पखवाड़े में इंदौर में दिन दहाड़े व्यापारी को गोलियों से भून दिया जाता है मंदसौर में हत्या अब ताजा मामला बड़वानी का है जंहा एक मार्निंग वाक् पर गए भाजपा मंडल अध्यक्छ की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि मनोज ठाकरे रविवार सुबह सैर पर निकले थे इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनका सिर पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी । बलवाड़ी सेंधवा रोड पर उनका शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है । वारला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।पुलिस के अनुसार घटना स्थल से पुलिस को शव के पास खून से सना पत्थर मिला है । जिससे माना जा रहा है कि उनकी हत्या सिर को पत्थरों से कुचलकर की गई है । घटना के बाद से छेत्र में तनाव का माहौल है । पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है । वंही प्रदेश में एक के बाद एक हत्या ने प्रदेश की नॉन व्यवस्था पर सवालियां निशान लगा दिए है । मुख्य मंत्री कमल नाथ को मध्य प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के ही प्रयास करने होंगे । इसी तरह अगर मध्य प्रदेश में अपराध बढ़ते रहे तो वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को नुक्सान हो सकता है ।
[rev_slider alias=”home-adv”]