कमल नहीं कमलनाथ हैं ये ऑपरेशन लोटस का नहीं हुआ असर
संजय दुबे – मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार को महज एक साल ही बीता है और भाजपा सत्ता के लिए छटपटा रही है , हरियाणा के गुरुग्राम में कल रात भर चले ड्रामा ने प्रदेश की राजनीती में भूचाल ला दिया , पर भाजपा कमलनाथ को सत्ता से हटाने के प्रयास में कामयाब नहीं हुई , भाजपा ने इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह बताकर पलड़ा झाड़ लिया …
भोपाल कल रात प्रदेश के कुछ विधायक अचानक ही हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक होटल जा पहुंचे। जिसके बाद प्रदेश की राजनीती में सबकी नींद उड़ गई । कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने दो दिन प्पुर्व ही शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है । दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाए कि 35 – 35 करोड़ रुपया देने का वादा किया जा रहा है । इस ब्यान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी । कल शाम होते होते राजधानी के गलियारों में ये खबर आने लगी कि कुछ विधायकों को हरियाणा ले जाया गया है । इन विधायकों को दिल्ली फिर हरियाणा ले जाने का मामला देर रात होते होते गरमा गया । खबर मीडिया में आने के बाद प्रदेश के बड़े बड़े नेता भोपाल से कूच करने लगे कुछ सत्ता बचाने तो कुछ गिराने के लिए जा पहुंचे । रात 12 बजे के करीब खबर आई की गुरुग्राम की आईटीसी होटल में मध्य प्रदेश के 8 से 10 विधायक रोके गए हैं । जिनमें सपा की विधायक राम बाई भी हैं । मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के दो मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह रात में ही होटल जा पहुंचे । वहीं दिग्विजय सिंह भी दिल्ली से पुरे मामले पर नजर बनाये रहे । रात के अँधेरे को चीरते हुए जित्तू पटवारी और जयवर्धन कुछ विधायकों को मनाने में कामयाब हुए और होटल से अपने साथ लेकर निकल गए । रात के दो बजे तक मानों ये लग रहा था कि इस रात की सुबह के साथ ही मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा । पर मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों ने रूठे विधायकों को मनाने में कामयाबी हासिल की और अपने साथ ले गए । वहीं जब इस पुरे घटना क्रम पर शिवराज सिंह चौहान से बात की तो उनका कहना था कि हम कमलनाथ सरकार को नहीं गिराएंगे वो ही गिर जाये तो हम क्या करें । शिवराज यहीं नहीं रुके अपने हरपनमोला अंदाज में मुस्कुराते हुए बोले कांग्रेस की ये अंदरूनी कलह है इसमें हम क्या करें । शिवराज ने कांग्रेस के विधायकों में ही असंतोष की बात भी कही । साथ ही ऑपरेशन लोटस को निराधार बताते हुए इस पुरे घटना क्रम के पीछे राज्य सभा के चुनावों की और इशारा करते हुए कांग्रेस पर ही ऊँगली उठा दी ।
वहीं इस पुरे घटना क्रम पर बारीकी से नजर बनाये मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ ने शिवराज और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के लिए तड़प रही हैं जिसके चलते हॉर्स ट्रेडिंग पे उतारू है । कर्नाटक में जो किया वो मध्य प्रदेश में दोहराना चाहती है । कई विधायकों ने मुझे बताया है कि हमे प्रलोभन दिया जा रहा है ।
फिलहाल मुख्य मंत्री कमल नाथ उन चार विधायकों से मिल रहे यहीं जो कल गुरुग्राम में मौजूद थे । आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री मंडल में विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं । कमलनाथ रूठों को मनाने के लिए मंत्री मंडल विस्तार कर सकते हैं ।