देवास में सीएचएमओ ऑफिस घेरा स्वास्थ्यकर्मियों ने
अरविंद चौकसे देवास ब्यूरो – देवास में एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत कोरोना से होने पर स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों का गुस्सा फूटा …

देवास में आज कोरोना से एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज में हुई लापरवाही का आरोप लगाते सीएमएचओ आफिस का घेराव कर जमकर हंगामा कर दिया ।
देवास के जिला अस्पताल में पदस्थ एक स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना से मौत हो गई। जिला अस्पताल में ड्रेसर के पद पर पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी शरद धूरिया की चार – पांच दिन पहले कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । उसका अमलतास अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज कोरोना से जंग लड़ते लड़ते हार गया और उसकी मौत हो गई। उनके शव को शव वाहन से श्मशान ले जाते समय जिला अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने पुष्प वर्षा कर अपने साथी को अंतिम विदाई दी। स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने साथी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी। स्वस्थकर्मी वहां से नारेबाजी करते सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे जहां जमकर हंगामा हुआ। अपने साथी को कोरोना योद्धा की शहादत पर शासन द्वारा घोषित सुविधा का लाभ दिलाने और जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना जांच कराने की मांग की। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क , सेनेटाइजर की व्यवस्था की भी माग की ।