उज्जैन में भीषण सड़क हादसा

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड पर कार सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए गंभीर नदी में गिर गई , कार से दो शवों को बहार निकला गया ..

उज्जैन-बड़नगर रोड पर रेलिंग को तोड़ते हुए एक कार गंभीर नदी में गिर गई । कार का नंबर UP 78GH 6324बताया जा रहा है । बचाव दल ने गोताखोरों की भी मदद से कार को बाहर निकाल लिया है। कार अविनाश कुमार के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है । गाड़ी से पुलिस को दो लोगों के शव मिले हैं । इनमें एक महिला और एक पुरुष हैं दोनों की उम्र करीब 27-28 के बीच बताई जा रही है । कार बाहर निकालने के दौरान महिला आगे वाली सीट पर थी, जबकि पुरुष ड्राइविंग सीट से पीछे वाली सीट पर मिला । सूत्रों के मुताबिक ये लोग गुजरात के आईजी के रिलेटिव बताए जा रहे हैं । ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पुल पर किसी बड़ी गाड़ी के निशान हैं । ऐसे में आशंका है कि सामने से बड़ी गाड़ी ने कट मारी होगी , जिससे अनियंत्रित होकर कार रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी गई । इस हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई. उज्जैन से आने वाले ट्रैफिक को उन्हेल की ओर डायवर्ट किया गया है, जबकि बड़नगर से उज्जैन की ओर आने वाली ट्रैफिक को इंगोरिया से उन्हेल की तरफ डायवर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है । हादसे की असल वजह क्या रही इसके बारे में पता लगाने की कोशिश हो रही है ।