जबलपुर में मानवता शर्मशार
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर के शुभाष नगर में एक नवजात बच्ची कचरे के ढेर में मिली है , मासूम बच्ची कीआवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को बुलाकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया ….
जबलपुर के सुभाष नगर में एक नवजात बच्ची को कोई कचरे के ढेर में एक गया । बताया रहा है कि शुभाष नगर के विश्वकर्मा टेंट हाउस महाराजपुर के पास एक नवजात बच्ची कचरे के ढेर में पड़ी मिल है। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह स्वस्थ्य बतायी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 5 बजे सुभाष नगर विश्वकर्मा टेंट हाउस के पास महाराजपुर में एक नवजात बच्ची के लावारिस हालत में पड़े मिलने की जानकारी मिली थी । स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया जिनके द्वारा बताया गया कि अभी हम मेडिकल कॉलेज में है पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा तब स्थानीय लोगों के द्वारा 100 डायल को सूचना दी गई। सूचना पर थाना अधारताल में तैनात 100 डायल के प्रधान आरक्षक दीपक एवं आरक्षक रामनरेश तत्काल सूचना स्थल मौके पर पहुंचे एवं नवजात बच्ची को स्थानीय लोगों के द्वारा कचरा फेंका जाता है पड़ी हुई मिली थी । प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक के साथ स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बच्ची को एल्गिन अस्पताल जबलपुर में ले जाकर भर्ती कराया गया जहा उसका उपचार चल रहा है । डाक्टरों के अनुसार बच्ची स्वस्थ है ।
पुलिस अधिकच्छक ने डायल 100 के जवानों को इनाम का एलान किया
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने 100 डायल में तैनात प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को 500-500/रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।