विनोद आर्य सागर ब्यूरो – बीना में जुआ खेलने से रोकने पर पति ने चार साल के मासूम के सामने पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया , आग लगने से 95 प्रतिशत जाली महिला …
सागर जिले के बीना में जुआ खेलने से रोकने पर पति ने चार साल के मासूम के सामने पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया है । आग लगने से 95 प्रतिशत जल चुकी महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बीना लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे सागर रेफर किया है। पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी से महिला के बयान कराकर जांच शुरू कर दी है। सागर जिले के बेरखेड़ी टांढा निवासी ननी बाई बंजारा (30) ने आरोप लगाया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसका पति बलराम बंजारा घर से रुपये लेकर जुआ खेलने जा रहा था उसने जब इसका विरोध किया और पति को रोकने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया जिससे आक्रोशित पति ने पहले महिला पर केरोसिन डाला और फिर गैस चूल्हा जलाकर आग लगा दी।
घटना के समय उनका चार साल का बेटा सुनील मौके पर ही मौजूद था। मां को जलता देख सुनील ने पड़ोस में रहने वाली अपनी मौसी सोना बंजारा को इस घटना की जानकारी दी। सोना जब तक मौके पर पहुंची तब तक उसकी बहन बुरी तरह से जली हालत में जमीन पर पड़ी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बहन को इलाज के लिए निजी वाहन से सिविल अस्पताल बीना लेकर पहुंची। अस्पताल मेमो भेजने के साथ ही महिला को सागर रेफर कर दिया।
फिलहाल सागर जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। महिला चिकित्सक ने ही लिए बयान इस तरह के मामले में पीड़ित महिला के बयान तहसीलदार या नायब तहसीलदार लेते हैं लेकिन महिला की हालत को देखते हुए पुलिस ने तहरीर भेजकर अधिकारियों को बुलाने के बजाए महिला पुलिस की मौजूदगी में राजपत्रित अधिकारी डॉ. हर्षिता परिहार से बयान कराए। जांच करने पहुंचे बीना थाना के उपनिरीक्षक विजय कैन ने बताया कि महिला के बयान हो चुके हैं। महिला के बच्चे और मायके पक्ष वालों के बयानों के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे ।