अवैध शराब का झखीरा मिला
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – आबकारी पिपरिया पुलिस ने आज शहर में सुबह सुबह करीब एक लाख चालीस हजार की अवैध शराब और महका पकड़ा है
पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ले में आज सुबह आबकारी विभाग और स्टेशन रोड टी आई सतीश अंधवान की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लहन बरामद किया है। कुचबंदिया मोहल्ले में आज सुबह तड़के आबकारी और पुलिस कालोनी के अलग अलग स्थानों से 1830 किलोग्राम लाहन और 78 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त की है। आबकारी और पुलिस ने 19 आपराधिक प्रकरण कायम ,धारा 34 (1) की कार्यवाही । आबकारी प्रभारी नीलेश पवार ने बताया की कुचबंदिया मोहल्ले से एक लाख चालीस हजार करीब कीमत की हाथ भट्टी निर्मित शराब महुआ लाहन जपत किया गया है ।
इस कार्यवाही में आबकारी और पुलिस के ये रहे शामिल …
आबकारी प्रभारी नीलेश पवार,निरीक्षक सतीश कुमारअंधवान,उप निरीक्षक रमेश नागले,उप निरीक्षक राहुल पटेल
Asi निरापुरे , आरक्षक रवीश बोहरे ,सुंदर सिंह मुख्य आबकारी आरक्षक, कैलाश अखण्डै आबकारी आरक्षक आरक्षक दीपक लोधी , आरक्षक आकाश रघुवंशी , आरक्षक लोकेश शिल्पी , आरक्षक मनोज  , आरक्षक राधेश्याम , आरक्षक संजय , महिला आरक्षक प्रीति , महिला आरक्षक आकांक्षा , महिला रक्षा अरुणा , तथा आबकारी स्टाफ सम्मिलित थे ।