नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो –  कश्मीर में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती के बाद मध्यप्रदेश में भी पुलिस मुख्यालय ने विशेष अलर्ट जारी किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस कैलाश मकवाना ने जिलों के एसपी को हिदायत दी है कि वे जम्‍मू-कश्‍मीर में बड़ी संख्‍या में की गई सुरक्षा बलों तैनाती को ध्‍यान में रखकर अपने जिलों में विशेष एहतियात बरतें ….                                                                         आगामी दिनों में आने वाले त्‍यौहारों नागपंचमी, रक्षाबंधन, कावड़ यात्रा एवं ईद के दौरान कानून व्‍यवस्‍था एवं सांप्रदायिक सौहाद्र बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्‍यालय द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने और एहतियात बतौर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में स्‍पष्‍ट किया गया है कि शरारती तत्‍वों से कड़ाई से निपटा जाए। मॉब लिचिंग (भीड़ हिंसा) की घटनाएं कदापि न होने पाएं।साथ ही बताया संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक से इसकी क्रॉस चेकिंग कराई गई , जिसमें सोशल मीडिया पर बताईं जा रहीं घटनाएं असत्य पाई गई थीं। सभी जिलों की पुलिस और प्रशासन से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर नज़र रखें और अफवाहों का तत्परता से खण्डन करें , जिससे अफवाहों की वजह से मोब लिंचिंग व कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इस संबंध में जागरूकता सुनिश्चित की जाए। जन-जागरूकता के ज़रिए लोगों को अफवाहों से बचने और अफवाह की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत भी दी गई है।