राजधानी 24×7 न्यूज़ की खबर का असर …
संजय दुबे – होशंगाबाद आर टी ओ के उड़न दस्ते के हाथ लगे पिपरिया के मौत के वाहन , राजधानी न्यूज़ के हमारे पिपरिया प्रतिनिधि आशीष रावत की खबर से हरकत में आये आर टी ओ ने पिपरिया में पकड़े गैस से चलने वाले स्कूली वाहन …
खबर पर मुहर – राजधानी 24×7 न्यूज़ के हमारे पिपरिया प्रतिनिधि आशीष रावत की खबर ‘पिपरिया में चलते फिरते मौत के वाहन’ नाम से एक खबर प्रकाशित की थी । आज सुबह से जिले के आर टी ओ मनोज तेनगुनिया के आदेश पर उड़न दस्ते ने पिपरिया के पचमढ़ी रोड पर स्थित दो नामी गिरामी स्कूलों में चल रहीं गाड़ियों की सर्चिंग की । आर टी ओ होशंगाबाद के उड़न दस्ते ने पचमढ़ी रोड के नाके , थाना के सामने और सेंट जोसफ स्कुल के सामने स्कूली वाहनों की सर्चिंग की । आर टी ओ के उड़न दस्ते की कार्यवाही की खबर लगते ही स्कूलों में लगे अवैध वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया । स्कूल में लगी मारुती ओमनी वेन शहर की गलियों में एक एक करके लापता होती गई । उड़न दस्ते की कार्यवाही के दौरान तकरीबन 8 मारुती ओमनी वेन आर टी ओ उड़न दस्ते के सामने आ गई जिन्हे आनन फानन में स्टेशन रोड थाना में लाकर खड़ा करवा दिया गया ।
उड़न दस्ते की कार्यवाही में ये मिले मौत के वाहन – होशंगाबाद आर टी ओ के उड़न दस्ते ने तकरीबन 8 मारुती ओमनी वेनों को पकड़ा । इन गाड़ियों में स्कूल के छोटे छोटे मासूम बच्चों को ठूंस ठूंस कर ले जा रहे थे । इन गाड़ियों में से चार गाड़ियों में अवैध रूप से लगाई गैस किटें मिली हैं । चार अन्य मारुती ओमनी वेनो में छमता से अधिक बच्चे और कागजात पुरे नहीं मिले ।
पिपरिया पुलिस ने भी उड़न दस्ते के साथ स्कूली वाहनों की सर्चिंग की – स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने आर टी ओ होशंगाबाद के उड़न दस्ते के साथ स्कूली वाहनों की सर्चिंग की।
दो घंटे की कार्यवाही से डरे वाहन मालिक – पचमढ़ी रोड पर उड़न दस्ते की महज दो घंटे की कार्यवाही ने ही शहर के स्कूलों में लगे वाहन मालिकों में हड़कंप मचा दिया । पचमढ़ी रोड की गली कूचों से गुजरते हुए अपने अपने वाहनों को आर टी ओ से बचाते नजर आये वाहन मालिक ।
इतने से क्या होगा साहब – शहर में महज दो घंटे की कार्यवाही ने जहाँ एक ओर अवैध वाहन मालिकों में भय का माहौल ला दिया वहीं उड़न दस्ते की कार्यवाही में महज 8 मारुती ओमनी वेन में से आधी चार गाड़ियों में अवैध गैस किट लगी मिली । इस कार्यवाही को आर टी ओ को ओर जारी रखने की जरूरत है जिससे शहर के स्कूलों में पढ़ने वाले मासूम बच्चों की जिंदगी सुरक्छित रह सके । मौत के इन वाहनों को शहर के स्कूलों से पूरी तरह से हटाने की जरूरत है । अभी शहर में ऐसे करीब 50 से ज्यादा मौत के वाहन सड़कों पर चल रहे हैं जिन पर कार्यवाही होना चाहिए ।
खानापूर्ति बनी कार्यवाही – आर टी ओ होशंगाबाद के उड़न दस्ते ने आज शहर में सिर्फ खाना पूर्ति की है । शहर में एक सैकड़ा से ज्यादा नान कमर्शियल वाहन स्कूलों में लगे हैं जिनमे ऑटो से लेकर मैजिक मारुती ओमनी वेने हैं जिन पर कार्यवाही होनी थी पर सब पर कार्यवाही न करते हुए सिर्फ गैस से चलने वाले वाहनों की तलाश में रही टीम । जबकि उड़न दस्ते को नान कमर्शियल वाहनों पर कम से कम चलनी कार्यवाही तो करनी थी । वहीं स्कूल बसों की तरफ तो टीम ने देखा तक नहीं ।
आर टी ओ टीम के सामने ही नियमों की उड़ती रही धज्जियाँ – होशंगाबाद आर टी ओ के उड़न दस्ते ने आज जब स्कूलों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया जिससे अवैध वाहन मालिकों में तो हड़कम्प रहा वहीं उड़न दस्ते की टीम के सामने ही नियमों की धज्जियाँ उड़ती रहीं । नाबालिक बच्चे स्कूल छुट्टी में मोटरसाइकल चलाते हुए ही आर टी ओ उड़न दस्ते की टीम के सामने से ही निकलते रहे । जिन्हे रोकना तक टीम ने उचित नहीं समझा ।
फोटो में देखिये आर टी ओ दस्ते की कार्यवाही …
पिपरिया में चलते फिरते मौत के वाहन खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें ….
बरहाल आज की कार्यवाही से कुछ चलते फिरते मौत के वाहन जरूर जप्त हुए हैं पर अब भी शहर की सड़कों पर नौनिहालों को ले जाते ऐसे ओर भी वाहन अब भी घूम रहे हैं जिन्हे पकड़ना अभी बाँकी है आर टी ओ की कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति बनकर न रह जाये । संजय दुबे …