बालाघाट में व्यापारियों ने मार्केट में नाव चलाई
ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो – प्रदेश में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है , कही नेशनल हाइवे जाम है तो वही बलाघांट शहर में साफ़ सफाई नहीं होने से व्यापारियों ने नाव चला दी …
बालाघाट जिले में जलजमाव से स्थानीय व्यापारी काफी परेशान हैं । बालाघाट शहर के हृदय स्थल हनुमान चौक के व्यापारियों ने विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। बारिश की वजह से मार्केट की स्थिति नारकीय हो गई है। भारी जलजमाव के बीच ग्राहकों का दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में व्यापारियों ने मार्केट में नाव चलाई । दरअसल व्यापारियों ने नगर पालिका प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों तक के सामने इस समस्या को कई बार रखा लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ये स्थिति हर साल बनती है। इस बार व्यापारियों ने अपना आक्रोश और विरोध प्रदर्शित करने लिए अनोखा तरीका इजाद किया है । मार्केट में एक लकड़ी की नाव को सजाकर रखा गया है । जो ग्राहकों को लेकर दुकान तक आती और वापस पहुंचाती है । नाव पर बकायदा एक पोस्टर भी लगाया गया है जिस पर लिखा है कि ग्राहकों की सुविधा हेतु नाव की व्यवस्था की गई है।