जबलपुर में नशे के सौदागरों ने राह चलती लड़कियों से की मारपीट

विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – संस्कारधानी में नशे के सौदागरों के हौसले इन दिनों बुलंद है , शहर में नशे का व्यवसाय करने वाले बेखौफ होकर राह चलती लड़कियों से छेड़खानी करते हैं विरोध करने पर लड़कियों के साथ पुरे परिवार की पिटाई कर देते हैं , हैरत की बात तो ये है पुलिस में शिकायत के बाद भी इन पर कार्यवाही के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ते हैं …

महाकोशल के जबलपुर को संस्कारधानी कहा जाता है पर इन दिनों इस संस्कारधानी में नशे के सौदागरों के हौसले बुलंद हैं । शहर में नशा का कारोबार करते इन बदमाशों पर पुलिस नियम कानून भी बेअसर साबित हो रहे हैं । नशे के सौदागर राह चलती लड़कियों से छेड़खानी करते है जब ये लड़कियां विरोध करती है तो इनके साथ मारपीट करने से भी ये बदमाश बाज नहीं आते । परिजनों के साथ इन लड़कियों की पिटाई होती है घटना कैमरे में रिकार्ड भी होती है मामले की शिकायत पुलिस में भी हो जाती है पर इन बदमाशों पर कोई कार्यवाही नहीं होती । हाल ही में प्रदेश के मुखिया जब संस्कारधानी आये थे तब उन्होंने कहा था कि माफिया को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा पर उनकी ही सरकार में भांजियों के साथ इन नशे के सौदागरों ने मारपीट कर दी ओर उनकी ही भांजियों की बात खाकी नहीं सुने तो क्या कहेंगे

संस्कारधानी में नशे के सौदागरों की गुंडई –
शहर के रांझी थाने के गणेशगंज स्कूल के सामने खुलेआम नशे का अवैध काम करने वाले बदमाशो ने घर लौट रही युवती के साथ छेड़छाड़ करदी । जब युवती व उसकी बहन ने इस बात का विरोध किया तो बदमाशो ने युवती के साथ सरेराह मारपीट करना शुरू कर दी । वही जब युवती के परिजन अपनी बच्चियों को बचाने आये तो बदमाशों ने परिजनों के साथ भी मारपीट की । ये पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया । जब युवती ने क्षेत्र के बदमाश अमन बेन,आकाश चौधरी व अन्य छेड़छाड़ करने वाले युवको की रिपोर्ट रांझी थाने में लिखवाना चाही तो रांझी पुलिस ने मामले को रफा दफा करने के चक्कर मे युवती के पिता की मारपीट की रिपोर्ट लिख कर मामूली धाराएं लगा दी गयी ।

मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने डीएसपी से की –
पीड़ित युवती छेड़छाड़ और मारपीट मामले में रांझी थाने द्वारा कोई कार्यवाही न करने के चलते न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यलय पहुँची जहा डीएसपी तुसार सिंह को शिकायत करते हुए युवती ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला आकाश चौधरी, अमन बेन ,खुलेआम नशीले इंजेक्शन का कारोबार करते है । वही आए दिन मोहहले में नशा करने वालो का जमघट लगा रहता है । 22 तारीख को अमन,आकाश, द्वारा छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की गई उसके बाद भी किसी प्रकार की उन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई । जबकि उसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया था । लेकिन पुलिस अपराधियो का ही साथ दे रही है ।

पुलिस का क्या कहना है इस मामले में –
मामले में रांझी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है । वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के ऊपर कार्यवाही कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ।
तुसार सिंह डीएसपी