विवेक कुमार पांडेय भिंड ब्यूरो – भिंड जिले की जनता के साथ एक बार फिर हो रहा है धोखा ? भिंड से चिरगांव तक बन रहे NH 552 में की जा रही है शासन के निर्देशों की अवहेलना ,घटिया निर्माण के चलते पूर्व में भी गरमाया था मामला
भले ही मध्य प्रदेश में सत्ता बदली हो शासक बदले हो लेकिन अधिकारियों ठेकेदारों का रवैया आज भी पुराने जैसा कायम है । एक समय था जब भाजपा सरकार में भिंड से लेकर चिरगांव तक बनने वाले नेशनल हाईवे 552 को लेकर कांग्रेस मुद्दे उठाती रहती थी ठेकेदारों द्वारा नेशनल हाईवे 552 का निर्माण कार्य घटिया कराया गया और कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दों से असर यह हुआ कि घटिया निर्माण कार्य की पोल खुल गई । एक साल में ही नेशनल हाईवे की सड़क की हालत खराब हो गई । ठेकेदार शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गए । लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के साथ पुनः इस नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन वर्तमान ठेकेदार द्वारा पूर्व के ठेकेदारों की तर्ज पर शासन के मापदंडों का पालन ना करते हुए खुलेआम घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान पूर्व में खोदी गई सड़क का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है वही डाली गई मिट्टी पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है जिसके कारण दिन भर यंहा से गुजरने वालों को धूल का सामना करना पड़ता है हालांकि इस बात की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन के अधिकारियों से की गई है लेकिन अभी तक ठेकेदार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ना होने से ठेकेदार द्वारा नेशनल हाईवे में सरकार के मापदंडों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है । वर्तमान में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और भिंड जिले से एक कद्दावर नेता सरकार में मंत्री पद पर विराजमान है । इसके बावजूद भी उन्हीं के क्षेत्र में इस तरह का घटिया निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कराए जाने से आमजन में चर्चा जोरों पर है कि क्या मंत्री महोदय संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी करेंगे और बरसों से भिंड जिले की जनता के साथ हो रही ठगी को बंद करा पाएंगे या फिर एक बार पुनः भिंड जिले की जनता इन ठेकेदारों द्वारा ठगी जाएगी और टूटी-फूटी सड़कों पर गुजारा करने को मजबूर रह जाएगी ?