बारात में दूल्हा नहीं दुल्हन बैठी घोड़ी पर
rajdhani24x7 news desk mpcg – आपने आज तक कई बरात देखी होंगी बाराती भी बने होंगे , पर आज हम आपको एक ऐसी बरात में ले चलते हैं जहां बरात तो है पर दूल्हा नहीं घोड़ी पर दुल्हन बेंड बाजे के साथ है …
सतना थोड़ी अजीब है पर ये हकीकत है , एक दुल्हन घोड़ी पर बैठ बेंड बाजे के साथ बरात निकली । सतना के कृष्ण नगर इलाके में रहने वाले नरेश बलेजा की इकलौती बेटी दीपा की शादी जिसने भी देखी वह देखता ही गया । नजारा ही कुछ ऐसा था की दुल्हन घोड़ी पर सवार थी और बारात दूल्हे के घर रवाना हो रही थी दीपा की शादी कोटा में रहने वाले एक परिवार में तय हुई बेटी की ख्वाहिस थी कि वह बेटों की तरह घोड़ी पर बैठ कर अपने दूल्हे के घर जाए इस ख्वाहिश को परिवार ने पूरा किया है यही नहीं परिवार बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझता अपनी बेटी की शादी वह एक बेटे की तरह धूमधाम से करना चाहते थे लिहाजा बड़े धूमधाम के साथ बेटी की बारात निकाली गई । परिवार की माने तो कई सालों बाद उनके परिवार में एक बेटी हुई है। वे अपनी बेटी को बेटे से भी ज्यादा प्यार करती है। अक्सर समाज में बेटों को प्राथमिकता दी जाती है।लिहाजा वह अपनी बेटी की बारात निकाल कर समाज को यह मैसेज देना चाहती हैं की बेटियों का सम्मान करें क्योंकि बेटी है तो कल है ।
आज भी हमारे समाज में कुछ कुरीतियां मौजूद जो बेटियों को बोझ समझती है। दीपा की शादी उनके लिए एक संदेश है जो बेटियों को बोझ समझते हैं। समाज के लिए यह सीख भी है कि बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं होता जितना अधिकार बेटे को है उतना ही अधिकार बेटी को समाज में देना चाहिए ।