इंदौर चिड़िया घर होने जा रहा है ख़ास ….
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय उन खास चिड़िया घरों की श्रेणी में शामिल होने जा रहा है जहां विश्व के प्रसिद्ध वन्य प्राणी देखे जा सकेंगे। जल्द ही इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दो दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले झेब्रा मिलने वाले हैं …

विश्व भर में पाई जाने वाली वन्य प्राणियों की दुर्लभ प्रजाति को आपने अभी तक टीवी पर और अन्य सोश्यल साइड्स के माध्यम से देखा होगा लेकिन मध्यप्रदेश के लोगों के आकर्षण का केन्द्र इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय यानि चिड़िया घर अब विश्व व्यापी प्राणियों के संग्रहालय में शामिल होने जा रहा है। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर चिड़िया घर से एक शेर और एक भेड़िये के बदले में दो अफ्रीकन झेब्रा मिलने वाले हैं। इंदौर से इन प्राणियों को मुंबई झू भेजा जाएगा और वहां से अफ्रीकन झेब्रा इंदौर भेजे जाएंगे। हालांकि लॉकडाउन के चलते प्राणी संग्रहालय काफी समय से बंद है लेकिन अक्टूबर माह तक इसे फिर से शुरू किए जाने की योजना है वहीं छह व्हाइट टाइगर भी लाने की तैयारी की जा रही है।