इंदौर इसलिए है सफाई में नंबर वन
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज सफाईकर्मी अवकाश पर है , इसलिए शहर को साफ स्वच्छ रखने का जिम्मा नागरिकों ने उठाया है….
शुक्रवार को देशभर में गोगा नवमी मनाई जा रही है । परंपरा के अनुसार हर साल गोगा नवमी पर गुरुवार रात को जुलूस निकलता है और अगले दिन सफाई कर्मी अवकाश पर रहते हैं । इस साल कोरोना महामारी के कारण जुलूस की अनुमति नहीं मिली लेकिन शुक्रवार को सफाईकर्मी अवकाश पर हैं । इस कारण सफाई व्यवस्था शहर के नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों के जिम्मे है । हर गली और मोहल्ले में स्थानीय नागरिक , सामाजिक संगठन , नेता सफाई व्यवस्था देख रहे हैं । बाजारों व मुख्य क्षेत्रों में निगम जनभागीदारी से सुबह 7 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस सफाई उत्सव में सुबह 7.30 बजे राजबाड़ा से सांसद शंकर लालवानी, पवन शर्मा संभागायुक्त, कलेक्टर मनीष सिंह, निगायुक्त प्रतिभा पाल, विधायक संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, जीतू जिराती सहित अन्य प्रतिनिधि के साथ रहवासी संघ शामिल हुए। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों ने हाथों में झाडू थामकर सड़क को साफ किया ।
सुबह 7 बजे इंदौर के हृदय स्थल राजबाड़ा पर निगम के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधियों, रहवासी संगठन, मार्केट एसोसिएशन, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, बैंक, एनजीओ टीम के सदस्यों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत कचरा एकत्रित करने, उसे उठाने ले लेकर हर जगह कोरोना बचाव के साथ काम किया गया। प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए, आवश्यक संसाधन जैसे ग्लब्ज, मास्क, बैंग आदि सभी ने पहने।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इस सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ कई एनजीओ भी शामिल हुए हैं । साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी अपना दायित्व निभाते हुए इस अभियान में शामिल हुए हैं । जनता ने यह अभियान खुद चला रखा है, जो नगर निगम सफाईकर्मियों के प्रति सौहार्द बना हुआ है। सफाई मित्रों के लिए जनभागीदारी और नगर निगम एनजीओ इस जनभागीदारी में शामिल हुए हैं । देश में केवल इंदौर ही है, जहां जनभागीदारी से शहर की साफ-सफाई होती है, इसलिए लगातार इंदौर सफाई में नंबर वन आता है ।