इंदौर नगर निगम के दोषियों पर गिरी गाज
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर नगर निगम की करतूत पर प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन लेते हुए निगम उपायुक्त सहित दो कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है , कल सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद मामला राजधानी तक जा पहुंचा …
इंदौर नगर निगम की करतूत ने इंदौर शहर को बदनाम कर दिया । शहर के बेसहारा बुजुर्गों को नगर निगम की गाडी से कड़कड़ाती ठंड में शहर के दूर छिप्रा छोड़ने गए वाहन से जब बुजुर्गों को नीचे फेंका जा रहा था तब किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था । मामला राजधानी भोपाल तक जा पहुंचा । वही नगर निगम इंदौर के अधिकारी पुरे मामले में सफ़ाई देते रहे कि ठंड के मौसम में बुजुर्गों को रेन बसेरा ले जाया जा रहा था । प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की जानकारी में पूरा मामला आने पर सी एम ने नगर निगम के उपायुक्त उपायुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित करने के साथ निगम कर्मचारियों को हटाने के दिए । साथ ही बुजुर्गों की देखभाल कलेक्टर इंदौर को दिए ।
मामला बेहद गंभीर था मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही की गई है । भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो इसके आदेश जिला प्रशासन को दे दिए गए हैं ।
भूपेंद्र सिंह मंत्री मप्र शासन