मुलाक़ात तो हुई पर बात नहीं बनी
संजय दुबे – मध्य प्रदेश के दो दिग्गज आज आमने सामने तो आये पर बात नहीं बनी , प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने वाले दिग्गी और श्रीमंत आज आमने सामने आये पर बात नहीं बनी …
हुआ कुछ यूँ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचने वाले श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की आज मुलाकात कुछ समय के लिए गुना में हुई। ये कयास लगाए जा रहे थे कि आज संगठन में प्रदेशाध्यक्छ और लोकसभा में राज्य सभा सीट को लेकर दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दूसरे से गोपनीय बात कर बीच का रास्ता निकालेंगे पर दोनों दिग्गज एक दूसरे के सामने आये भी मुलाकात भी की एक दूसरे का अभिवादन किया पर अकेले में चर्चा नहीं कर पाए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बीच अकेले में मुलाकात नहीं हो सकी। समयाभाव के कारण यह गुप्‍तवार्ता टल गई। अलबत्‍ता दोनों नेता जब एकदूसरे के आमने-सामने आए तो गर्मजोशी से मिले और एकदूसरे को पुष्‍पहार पहचाया। इस दौरान दिग्विजय के मंत्री पुत्र जयवर्धन सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थक नारेबाजी करते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह आरोन से इंदौर के लिए रवाना हो गए। उनका सारंगपुर में ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जायगा।
कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने दिग्गी और सिंधिया आठ साल पहले राजीव गांधी कांग्रेस भवन का लोकार्पण करने आए थे। इस दौरान दोनों नेता ने एक-दूसरे की शान में जमकर कसीदे पढ़े थे। ठीक आठ साल बाद गुना में फिर दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया सर्किट हाउस के बंद कमरे में 45 मिनट तक बैठक होना थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।कांग्रेस में राजनीति की चौसर पर इस बैठक को लेकर कई नेता मायने निकाल रहे हैं। नेता दबी जुबान में यही कहते नजर आ रहे हैं कि दिग्गी और सिंधिया की बैठक प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा की सीट की रणनीति को लेकर है। अब यह बैठक कब होगी यह तय नहीं है ।