विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर के विक्टोरिया अस्पतालमें उस वक्त हंगामा हो गया जब एक महिला की मौत इलाज के आभाव में हो गई , अस्पताल प्रबंधन की अमनवीयता देखिये मृतक महिला के शव को मजबूरन परिजनों को चादर में लपेट कर ले जाना पड़ा , प्रबंधन ने स्टेचर तक नहीं दिया …
जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद हंगामा हुआ । परिजनों ने अस्पताल पर लगाए लापरवाही के आरोप । जिला चिकित्सालय में गत दिवस एक महिला की मौत के बाद परिजन ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया । महिला को सिर्फ प्राथमिक उपचार के बाद बॉटल लगाकर छोड़ दिया गया था । उपचार के दौरान कुछ समय बाद महिला की मौत हो गई । सरिता पटैल के पति दिनेश पटेल ने बताया कि उल्टी – दस्त की बीमारी के चलते उसने अपनी पत्नी सरिता को रांझी अस्पताल में भर्ती कराया था । जहां हालात बिगड़ने के कारण उसे विक्टोरिया रिफर कर दिया गया था । विक्टोरिया अस्पताल लाने पर मौजूद नर्सो और चिकित्सक ने बॉटल लगाकर छोड़ दिया । बार बार नर्सो से जाकर पत्नी की हालत बिगड़ने की बात वो कहते रहे लेकिन हर बर नर्सो का जबाव यही रहता कि सब ठीक है और दिन में लगभग 1 बजे महिला की मौत हो गई । महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक महिला को ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने स्टेचर तक नहीं दिया। परिजनों ने महिला के शव को चादर में लपेट कर ले गए । इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से बात करने की कोसिस की पर किसी ने बात नहीं की ।