नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – – मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच बेंगलूरु में पुलिस और मंत्री जीतू पटवारी के बीच धक्का-मुक्की हुई है…. 
मध्यप्रदेश के 22 विधायकों से मुलाक़ात करने बेंगलूरु पहुंचे मंत्री जीतू पटवारी । इसी दौरान स्थानीय पुलिस और जीतू पटवारी के बीच धक्का मुक्की हो गई। बताया जा रहा है कि जीत पटवारी और मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी गायब कांग्रेस विधायकों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पुलिस और मंत्री जीतू पटवारी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और बात धक्का मुक्की तक आ पहुंची है । मध्यप्रदेश में बीते दिनों 22 विधायक अचानक लापता हो गए थे । इसके बाद से सरकार पर संख्या बल का संकट आ गया है । इन विधायकों ने अगर सरकार से समर्थन वापस ले लिया तो मध्यप्रदेश मं कमलनाथ की सरकार पर संकट आ सकता है। बताया गया कि सभी गायब विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं । कल ही बेंगलूरु में रह रहे दो विधायकों का वीडियो सामने आया था । वीडिया में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और मनोज चौधरी ने वीडियो जारी कर ये सपष्ट कहा था कि हम अपनी मर्जी से बेगलूरु में रूके हुए हैं। साथ ही यह भी कहा था कि जहां हमारे महाराजा वहां हम।
इस घटना के बाद भोपाल में कांग्रेस ने पी सी कर भाजपा पर आरोप लगाए और इसे कानून का उल्घंन बताया।
दिग्विजय सिंह ने इस पूरी घटना पर कहा कि –
रिजॉर्ट में विधायकों को बंधक बनाया गया है और कर्नाटक पुलिस उनकी निगरानी कर रही है। वहीं कांग्रेस ने ये भी आरोन लगाया है कि पुलिस ने जीतू पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। दिग्‍विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में बेंगलुरु पुलिस ने खराब बर्ताव किया। विधायकों के इस्‍तीफे की जांच की जानी चाहिये। जब पटवारी ने कुछ विधायकों को निकालने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गई।