नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर कमलनाथ सरकार मप्र में शुरू करेगी संजीवनी क्लिनिक….
मध्यप्रदेश में संजीवनी क्लिनिक शुरू करेगी कमलनाथ सरकार इसके प्रथम चरण में प्रदेश के 7 जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर एवं रीवा में 88 संजीवनी क्लीनिक आरंभ किये जायेंगे । सभी क्लीनिक दूरस्थ और निचली बस्तियों में बनाए गए जायेंगे । इंदौर में सीएम कमलनाथ इसका शुभारंभ करेंगे । भोपाल में प्रियदर्शनी नगर में प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे । संजीवनी क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त अभियान के अंतर्गत शुरू किये जा रहे हैं । ये क्लीनिक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे । स्वास्थ्य विभाग के पास डॉक्टरों की कमी पहले से है ऐसे में संजीवनी क्लीनिक के लिए डॉक्टरों की सुविधा पर भी सरकार का ध्यान है । सरकार ने निर्णय लिया है कि डॉक्टरों को 60 हजार रुपए वेतन के साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाए । संजीवनी क्लीनिक के लिए डॉक्टरों की भर्ती संविदा से की जाएगी । स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि हर किसी को राइट टू हेल्थ देना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार अपने वचन को निभाते हुए विकास की ओर कदम बढ़ा रही है ।
बहरहाल सरकार का स्वास्थ्य अधिकार देने के लिए संजीवनी क्लीनिक का शुरू करना जनता के लिए वरदान से कम नहीं होगा । सरकार ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए दो विभागों की मदद ली है । जबकि सरकार का राज्य में 268 संजीवनी क्लीनिक खोलने का टारगेट है ।