अलोक सिंह नरसिंहपुर
नसिहपुर के गाडरवाड़ा में सुगर मिल मालिकों के विरोध में गन्ना किसान पिछले 6 दिनों से धरना दे रहे है। गन्ना किसान सुगर मिल मालिकों के विरोध में धरने पर बैठे है किसानो की मांग है की उन्हें गन्ने का उचित मूल्य मिले। किसानो को मनाने प्रभारी मंत्री राम पाल सिंह भी पजुंचे थे पर किसान मानने को तैयार नहीं हुए। व्ही प्रभात झा भी गाडरवाड़ा में किसानो से मिल समस्या का हल निकलने का प्रयास कर रहे है। प्रशासन को अब चिंता सता रही है कि मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आश्रीवाद यात्रा जिले के दौरे पर आ रही है अगर किसानो ने विरोध किया तो क्या होगा। किसान विरोध में गन्ने की होली भी जला कर विरोध दर्ज करा चुके है। ऐसे में गाडरवारा में गन्ना किसानों का विरोध प्रदर्शन क्या रूप लेता है जब प्रदेश के मुखिया गाडरवाड़ा में होंगे।