नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो….प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने आज से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की इस योजना से प्रदेश के लाखों युवाओं को लाभ मिलेगा इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की हैं….
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू की है । इसके तहत युवाओं को हर महीने में 8 से 10 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही इस योजना के लाभ के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं । योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून 2023 से प्रारंभ हो चुका है, जिसके तहत अब तक 10 हजार 608 प्रतिष्ठानों ने पंजीकरण करवाया है, जिससे 35 हजार 723 पद प्रकाशित हुए हैं ।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की भोपाल के रविंद्र भवन से शिवराज सिंह चौहान इसकी शुरुआत की । इस योजना के लिए अलग पोर्टल बनाया गया है । युवा इस पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन शीघ्र प्रारंभ होगा। 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा और 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।
क्या है सीखो कमाओ योजना….
योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण, स्टाइपेंड के साथ कमाई के द्वार खुलेंगे
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा लाभान्वित होंगे
इस योजना में 12वीं या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे
योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000 और स्नातक और उच्च
शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह दिया जाएगा।
वहीं, योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट और मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल
अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र, उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि।
युवाओं की पात्रता….
आयु 18 से 29 वर्ष तक हो , जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों , जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ITI उत्तीर्ण या उससे उच्च हो,योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।
युवाओं को स्टाइपेण्ड….
मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा । 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा । स्टाइपेण्ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित किया गया है ।