गुना बैंक के पास लूट – पुलिस ने पकड़ा आरोपी

Rajdhani24x7 News Desk mpcg – गुना के एक बैंक के पास एक मुनीम से पैसे से भरे बेग को लूटने का मामला सामने आया है …

गुना में एक बैंक में टायर व्यवसायी का मुनीम पैसे जमा करने जा रहा थी कि तभी बैंक के बाहर मुनीम की आँखों में मिर्च पाउडर दाल दो लाख से भरे बेग को लूटने का मामला सामने आया है । मामला शहर के सिटी कोतवाली का है । पुलिस कर्मी की ततपरता से लूट का एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है ।