आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज मंडी समितियों का कार्यकाल 6 जनवरी को समाप्त करने के आदेश पारित होते ही दिनांक 5 जनवरी शनिवार को कृषि उपज मंडी के कक्ष में विदाई कार्यक्रम आयोजित कर मंडी सदस्यों द्वारा कृषि मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल को सिर पर साफा पहनाकर विदाई दी । अपने कार्यकाल में बेदाग़ छवि के दबंग मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल ने मंडी में 9 करोड़ के विकास कार्य के साथ ,मंडी को 11 करोड की स्थाई राशि को 15 करोड़ से ऊपर ले गए ,यह राशि मंडी समिति की स्थाई राशि है जो आगामी कार्यकाल के लिए उपयोग आएगी । साथ ही मंडी हित में पहली बैठक में मंडी हम्माल,सुरक्षा गार्ड की सम्मानजनक वेतन राशि बड़ाई ,मंडी में किसानो के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए । इन कार्यो की वजह से प्रदेश स्तर पर पिपरिया कृषि उपज मंडी को प्रथम पुरुस्कार मिला । 6 वर्षों से गठित मंडी समितियों का कार्यकाल पूरा हो जाने के कारण राज्य सरकार ने समितियां भंग कर दी गई है, 7 जनवरी से कृषि मंडी की कमान एस. डी. एम .संभालेंगे । इस विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल ने की वहीं मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी महोदय आदित्य कुमार रिछारिया रहे, विशेष अतिथियों के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल ,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना साहू, मंडी सचिव नरेश परमार ,नायब तहसीलदार राजीव कहार , श्रीमती अरूणा जोशी ,देवेंद्र पटेल रहे । कृषि मंडी सचिव नरेश परमार ने इस कार्यक्रम में आए सभी का आभार किया । सभी कृषि मंडी पदाधिकारी अपने अपने पदभारों से मुक्त हुए ।