मंदसौर में अश्लील डांस का मामला तूल पकड़ते जा रहा है , कलेक्टर ने नोटिस जारी करते हुए सीएमओ को निलंबित कर दिया …..

मंदसौर जिले में मां महिषासुर मर्दिनी मेले के दौरान अश्लील डांस के मामले में कांग्रेस के विरोध के बाद नगर पालिका अधिकारी शामगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । मंदसौर कलेक्टर ने नोटिस जारी कर कार्रवाई की जानकारी दी । मंत्री हरदीप सिंह डंग ने नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी, निलंबन का आदेश नगरी प्रशासन संचानालय से जारी किया जाना था, लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण कलेक्टर ने आदेश जारी कर सीएमओ को निलंबित कर दिया।

 

क्या है पूरा मामला –
नगर परिषद द्वारा आयोजित मां महिषासुर मर्दिनी देवी पशु मेले के मंच पर अश्‍लील गानों के साथ ही नृत्‍य की प्रस्तुति को लेकर माहौल गरमा गया हैं । आमजन भी इसका विरोध कर रहे थे और कार्यक्रम के बीच मे ही महिलाओं ने आपत्ति जताते हुए नृत्‍य बंद भी कराया था । सोमवार को कांग्रेस ने भी इसका विरोध करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा था। कलेक्टर गौतमसिंह ने इस मामले में शामगढ़ नगर परिषद सीएमओ नासिर खान को निलंबित कर दिया है।
मामला रविवार रात का हैं। नगर पालिका द्वारा आयोजित मां महिषासुर मर्दिनी पशु मेले के सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन कार्यक्रम हो रहे हैं। इसमें रविवार रात को आर्केस्‍ट्रा का आयोजन था। पर इसमें शामिल युवतियों ने जिस तरह अश्‍लील गीतों पर नृत्‍य किए। इससे हंगामा मच गया।

 

कार्यक्रम के दौरान हुआ था हंगामा – आस्था के मंच पर अश्लील नृत्‍य की प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल पर ही काफी हंगामा हो गया। वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने विरोध कर कार्यक्रम को बंद कराया। मंच पर लगे फ्लेक्‍स में मां महिषासुर मर्दिनी देवी के का बड़ा फोटो लगा हैं। इसके आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह, प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्‍तीगांव, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता के भी फोटो लगे हैं। बताया जा रहा है कि आर्केस्‍ट्रा का ठेका सीतामऊ के किसी भाजपा से जुड़े व्‍यक्ति का ही था और आर्केस्‍ट्रा मनासा के रईस काजी की थी।

पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग ने बताया कि आर्केस्‍ट्रा में हुए अश्‍लील गीतों पर नृत्‍य के मामले में शासन से सीएमओ को निलंबित करने के लिए पत्र लिखा हैं।

सीएमओ नारिस खान ने बताया कि आर्केस्ट्रा ठेकेदार की राशि अब नहीं दी जाएगी। उसने हमारी शर्तों के अनुसार प्रस्तुति नहीं दी