अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो…. आम की विभिन्न किस्मों का परिचय आमजनो से कराने के उद्देश्य से पचमढ़ी में मैंगो मेले का आयोजन किया ….

नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में आम मेले का आयोजन किया गया है । यह मैंगो मेले का आयोजन कार्यालय सहायक संचालक उद्यान पचमढ़ी में 11 से 12 जून तक चलेगा । आम महोत्सव का शुभारंभ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया । मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र बनखेड़ी द्वारा भी स्टाल लगाया गया एवं कृषकों को तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही कृषकों पर्यटकों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। जैन इरिगेशन सिस्टम जलगांव द्वारा सिंचाई की विधियों का प्रदर्शन किया गया एवं साथ ही आम की सघन बागवानी की जानकारी फिल्म के माध्यम से दी गई। आम महोत्सव में जिले एवं संभाग की 45 प्रजाति प्रदर्शित की गई है जिसके देखने पर्यटक एवं कृषक आकर्षित हुए। मेला स्थल पर ही शासकीय उद्यान पोलो एवं पगारा द्वारा आम फलों का विक्रय किया जा रहा है जिसे पर्यटक खरीद रहे हैं। मेले में प्राकृतिक रूप से उत्पादित आम के फलों का विक्रय भी किया जा रहा है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि प्राकृतिक रूप से आम के जंगल सिर्फ पचमढ़ी में ही देखने मिलते हैं। कलेक्टर सिंह ने जैसलमेर के पर्यटक से भी चर्चा की गई। मेले में उप संचालक उद्यान रीता उइके, सहायक संचालक उद्यान सिलारी प्रक्षेत्र नीलम पाटिल, उद्यान अधीक्षक पोलो गार्डन पचमढ़ी एसबी सिंह आदि उपस्थित रहे।