आलोक सिंह नरसिंहपुर … जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनाव की गतिविधियां बढ़ती जा रही है।जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंगपुर कलेक्टर अभय वर्मा व् जिला पंचायत सी ओ आर पी अहिरवार मतदान के लिए युवाओ के बीच जाकर मतदान प्रक्रिया को समझा रहे है । कलेक्टर के निर्देशन में जिला पंचायत सी ओ आर पी अहिरवार व् उनकी पूरी टीम इन दिनों मतदाताओं के बीच जाकर मतदान प्रकिया से मतदाता को रूबरू करा रहे है। सी ओ साहब जिले के युवाओ को जागरूक करने स्कूल कालेजों में स्वयं जाकर युवाओ के मन की भ्रांतियों को दूर कर रहे है। चुनाव के दौरान दिव्यनगो को मतदान में परेशानी न हो इसके लिए विशेष तोर से सी ओ जिला पंचायत व् अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी दिव्यांगों को ट्रेनिंग दे रहे है। नरसिंहपुर की उड़ान संस्था में दिव्यांग विषेशकर दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेन लिपि के जरिये मतदान की प्रक्रिया को समझाने का प्रयास कर रहे है। जिला पंचायत सी ओ आर पी अहिरवार ने बताया की जिला निर्वाचन अधिकारी व् नरसिहपुर कलेक्टर अभय वर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है हम प्रयास कर रहे है कि कोई भी मतदान से वांछित न रहे। युवाओ को इ वी एम वी वी पेड़ मशीन के बारे में कालेजों में स्कूलो में जाकर जानकारी दी जा रही है। जिले के दिव्यांग व् दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए हम विशेष ब्रेन लिपि के जरिये बता रहे है की वो किस तरह आसानी से मतदान बगैर किसी परेशानी के कर सकते है।