अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो -जमीयत उलेमा ऐ हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी अपने 66 मौलानाओं की टीम के साथ भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में अखिल भारतीय भारत स्काउट गाइड के कमिश्नर स्तर की चार दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे हैं…. 
देश के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े 66 मौलाना इन दिनों शारीरिक और मानसिक फिटनेस की ट्रेनिंग ले रहे हैं । जमीयत उलेमा ए हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी अपने 66 मौलानाओं की टीम के साथ भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में अखिल भारतीय भारत स्काउट गाइड के कमिश्नर स्तर का चार दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे हैं ।
भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय पचमढ़ी में जमियत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े हुए पूरे देश से 66 मदरसों के एचओडी, हाफिज, आलिम, कारी, मुफ्ती प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं । भारत स्काउट गाइड के कमिश्नर लेवल की ट्रेनिंग शुक्रवार से शुरू हुई और मंगलवार तक चलेगी ।
इसमें मौलाना महमूद मदनी और मौलाना आकिल मौलाना हकीमुद्दीन कासमी सहित अन्य उलेमा भी शामिल हुए । इस मौके पर भारत स्काउट गाइड डायरेक्टर आरके कौशिक भी उपस्थित रहे। पचमढ़ी राष्ट्रीय प्रशिक्षक केंद्र के संयुक्त संचालक मोहम्मद सलीम कुरैशी उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं । इसके अलावा भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षक आरके तिवारी, हिदायत उल्ला सिददकी, मो.यूसूफ देश भर के मदरसों से आए प्रमुखों को स्काउटिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।
इस मौके पर जमीयत ए उलेमा हिंद के जनरल सेकेट्री मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि भारत स्काउट गाइड का पाठ अब देश के मदरसों में पढ़ाया जाएगा। मदरसों के एचओडी यहां प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने कहा भारत स्काउट गाइड के नौ नियम इस्लाम के मुताबिक हैं, इन पर चलकर मुस्लिम बच्चे देश और समाज को नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि देश के युवा को फौज, पुलिस और स्काउट की ड्रेस पहनने में गर्व महसूस होता है ।