कटनी में नाबालिक बच्चो ने मांगी 30 लाख की फिरौती

Rajdhani24x7 News Desk Mpcg – कटनी में बच्चो ने एक साथी दोस्त का किडनेप कर फिरौती में 30 लाख की मांग कर डाली …

कटनी में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है । कटनी में नाबालिक बच्चों ने अपने दोस्त को किडनेप कर 30 लाख की फिरौती मांगी । शहर के एनकेजे थाना अंतर्गत नाबालिग बालकों के द्धारा आपस में मिलकर एक बालक के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ परिजनों से 30 लाख रूपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है ।

इस मामले में थाना क्षेत्र से एक बालक के अपहरण व फिरौती में 30 लाख रूपए मांगने की जानकारी लगते ही पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए लेकिन जब पुलिस मामले की विवेचना करते हुए अपहरणकर्ताओं तक पहुंची तो नाबालिग बालकों ने सब कुछ सच-सच बता दिया जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली ।

कल शाम को थाना क्षेत्र से एक बालक के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली । सूचना देने वाले परिजनों ने यह भी बताया कि अपहरण कर्ता ने उनके बच्चे को छोडऩे के एवज में 30 लाख रूपए फिरौती की भी मांग की है । लिहाजा पुलिस ने परिजनों से लगातार अपहरणकर्ताओं के सम्पर्क में बने रहने की बात कही और खुद सायबर सेल की मदद से अपहरणकत्ताओं के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने लगी । पुलिस की अलग-अलग टीमें मोबाइल की लोकेशन के आधार पर अपहरणकत्ताओं के ठिकाने पर पहुंची तो उसके कान खड़े हो गए । चार नाबालिग बालकों ने मिलकर अपने एक साथी के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और उस पर अमल करते हुए परिजनों से 30 लाख रूपए फिरौती की मांग करने लगे । 30 लाख रूपए से शुरू हुआ सौदा अंत मेंं 5 लाख रूपए तक पहुंच गया ।

लेकिन इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई और नाबालिग बालकों की झूठी कहानी का पर्दाफाश हो गया। जिसके बाद पुलिस सहित जिस बालक के अपहरण की कहानी गढ़ी गई थी । उसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

इस पूरे मामले में परिजनों ने बकायदा बात करने वाले आरोपियों की रिकॉर्डिंग कर पुलिस को दी जिसमें सौदेबाजी की बात चल रही है । जब आरोपियों को पकड़ा तो सभी आरोपी नाबालिग थे और सब एक दूसरे के साथ ही थे यह सब एक साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए थे फिलहाल बालक सुरक्षित है और अपने परिजनों के साथ हैं

कल सुचना मिली थी कि एक नाबालिक बच्चे का अपहरण की बात सामने आई थी । हमने परिजनों को अपहरणकर्ताओं से फोन पर बात करते रहने की सलाह दी । पुलिस ने सायबर सेल की मदद से नाबालिक बच्चे और उसका अपहरण करने वालो तक पहुंची । फिरौती में 30 लाख की मांग कर रहे अपहरणकर्ताओं से परिजनों ने 5 लाख में फाइनल डील की थी । जब इन अपहरणकर्ताओं तक पहुंची तो ये सभी उस नाबालिक बच्चे के साथी निकले । जिन्होंने बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगी थी । बरहाल पछे को हमने परिजनों को सौंप दिया है । मामले की जाँच जारी है ।
बुंदेलधर द्विवेदी थाना प्रभारी एनकेजे

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com  / 8989186324