इनकम टेक्स की रेट से हड़कंप
संजय दुबे / टी जैन रायपुर ब्यूरो – मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में आज आयकर की टीम की रेट से हड़कंप का माहौल है , आयकर की अलग अलग टीमों ने आज सुबह से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में कई व्यापारियों के घर दुकान फैक्ट्रियों में छापामार कार्यवाही शुरू की …
मप्र छत्तीसगढ़ में आज सुबह से आई टी की रेट से हड़कंप मचा हुआ है एक तरफ जहाँ मध्य प्रदेश के एक बड़े व्यापारी के अलग अलग ठिकानों पर आय से अधिक सम्पत्ति के दस्तावेज खंगालने में इनकम टेक्स की टीम जुटी है। मध्यप्रदेश में भोपाल, बड़वानी, होशंगाबाद, बैतुल समेत कई शहरों में आईटी की टीम दबिश दे रही है।
तो वहीं छत्तीसगढ़ में भी व्यापारियों के अलग अलग ठिकानों पर टीम जाँच में जुटी है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से लेकर अब तक की आयकर विभाग की ये कार्यवाही है। राजधानी रायपुर के 8 बड़े नामों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की जो कार्रवाई चल रही है, वैसी कार्रवाई 20 सालों में कभी नहीं हुई । राज्य गठन के बाद अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई कही जा रही है। जिसके लपेटे में प्रशासनिक अफसरों से लेकर नेता, कारोबारी और चार्ट्ड एकाउंटेंट तक सभी आये हैं । इनकम टैक्स विभाग की ये कार्रवाई इतनी गुप्त थी कि किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई । राज्य की पुलिस तो दूर की बात है प्रदेश का इनकम टैक्स विभाग भी इस पूरी कार्रवाई से अनजान रहा । अधिकारियों ने छापेमारी को गुप्त रखने के लिए अपनी पहचान छुपा रखी थी। वो अलग-अलग सरकारी विभाग के स्टीकर लगे गाड़ी से पहुंचे थे। पुलिस की टीम की भी मूवमेंट सिविल ड्रेस में करायी गयी थी, ताकि सूचना किसी को नहीं लग सके। जिन गाड़ियों को छापेमारी में इस्तेमाल किया गया, उनमें से अधिकांश गाड़ियां प्रदेश के बाहर रजिस्टर्ड गाड़ियां हैं। किसी गाड़ी में पर्यटन विभाग का स्टीकर लगा था, तो किसी में महोत्सव, अखिल भारतीय वैदिक और सांस्कृतिक आयोजन के स्टीकर चिपका दिये गये थे। हालांकि अधिकांश जगहों पर जो स्टीकर लगी गाड़ियां दिखी, उनमें – अखिल भारतीय बौद्धिक उत्थान संस्थान फरीदबाद…शैक्षणिक पर्यटन भिलाई, सूत्रधार- आचार्य विक्रम भट्ट लिखा दिखा । इस छापेमारी में 200 से करीब जिन जवानों को तैनात किया गया था, वो सभी CRPF के थे। खबर से होटलों में रूकी कई अफसरों की टीम निकलकर ठिकानों पर सुबह 7 बजे तक पहुंच चुकी थी, लेकिन आते के साथ घुसने की कोशिश अफसरों ने नहीं की। बंगले में तैनात लोगों और आसपास के लोगों से बात करने के बाद दबिश की प्रक्रिया शुरू हुई। जिस अंदाज में कारोबारियों के बारे में लोगों से जानकारी इकट्ठा करायी गयी, उससे साफ है कि टीम ये इत्मिनान होना चाहती थी, कि जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी है, वो घर के अंदर ही मिले। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अफसरों के अलावे चार्टर एकाउंटेंट के खिलाफ भी आईटी की टीम ने दबिश दी है। अभी तक 4 से ज्यादा चार्टर एकाउंटेंट के ठिकानों पर कार्रवाई हो रही ही है।
शिवप्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो – मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के एक बड़े शुगर मिल मालिक के अलग अलग ठिकानों पर आज सुबह से ही छापा मार कार्यवाही को आयकर विभाग अंजाम देने में लगी है। होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी तहशील के ठेनी वाले सेठ के नाम से प्रसिद्ध माहेश्वरी बंधुओं के श्रीजी शुगर मिल बेतूल ,शक्ति शुगर मिल कौड़िया , नर्मदा शुगर मिल सालीचौका में ही बिजली प्लांट ऑनलाइन प्लांट है डिस्टलरी प्लांट , शक्ति शुगर मिल गोंडा ,आकृति शुगर मिल तुमरा , जय गिरिराज राइस मिल खापरखेड़ा , रामदेव शुगर मिल बनखेड़ी , श्री जी ट्रेडर्स बनखेड़ी पिपरिया , निर्माणाधीन राइस मिल सोहागपुर सहित भोपाल और इनके घरों पर कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने आज सुबह से ही इन व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। आई टी से जुड़े हमारे सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीमें 48 घंटों तक इनके ठिकानों पर सम्पत्ति के दस्तावेजों की जाँच करेंगी । आई टी विभाग की नजर काफी समय से माहेश्वरी बंधुओ पर थीं ।