मध्य प्रदेश में इन दिनों आचार सहिंता लगी हुई है। निर्वाचन आयोग की सख्ती के चलते प्रदेश भर के जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी इन दिनों विभिन्न राजनैतिक दलों के पोस्टर बैनर जप्त करने में लगे है। शासकीय राशि से जनप्रतिनधियों ने प्रदेश भर में जगह जगह जनता की सहूलियत के लिए पानी के टेंकर यात्री प्रतिक्छालय बनवाये है। इन टेंकरो यात्री प्रतिक्छालय में शासकीय राशि का उपयोग हुआ है पर इनकी बनावट को जनप्रतिन्धियों ने अपनी पार्टी के रंग में रंगवाया है जिससे इन पर सवालिया निशान लगते है। चुनाव के दौरान इन पानी के टेंकरो यात्री प्रतिक्छालयो के रंग से कंही न कंही किसी न किसी राजनैतिक दल के प्रतीक चिन्ह के रूप में दिखना सवालिया निशान लगाता है।आम जनता चुनाव आयोग से इनकी शिकायत भी कर रही है और जानना भी चाहती है क्या ये आचार सहिंता के दायरे में नहीं आते।