नीलेंद्र मिश्रा भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य की शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर युवा को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश और मध्य प्रदेश का युवा रोजगार चाहता है. इस दौरान ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने राहुल गांधी को 2019 के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित किया.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ होगा. राहुल ने रापेट्रोल-डीजल की महंगाई और जीएसटी पर केंद्र सरकार को घेरा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवा सिर्फ घोषणाएं सुनते रहते हैं.
भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी ने उनके सवालों के जवाब भी दिए. महिला सुरक्षा के प्रश्न पर राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिला अपराध देश में सबसे ज्यादा हैं. कांग्रेस की सरकार जब बनेगी तो महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. कांग्रेस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व ज्यादा रहेगा.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में एक मेगा रोड शो किया. इस दौरान राहुल गांधी एक बंद बस में बैठे हुए थे. उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. करीब 15 किलोमीटर के रोड शो के दौरान राहुल ने विश्वकर्मा मंदिर में दर्शन भी किए और इसके बाद एक टी-स्टॉल में चाय भी पी.
रोड शो के दौरान राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया और उन पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की. बीच-बीच में राहुल गांधी बस के दरवाजे पर आकर हाथ हिलाकर कायकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. वहीं कार्यकर्ता राहुल गांधी और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
राहुल गांधी का रोड शो लालघाटी से वीआईपी गेस्ट हाउस, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होता हुआ दशहरा भेल मैदान पहुंचा, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.